ऑटो डेस्क। भारत में कावासाकी ओर से कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की ब्रिकी की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही 600 सीसी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Kawasaki Ninja ZX-6R को अपडेट किया गया है। कावासाकी की ओर से प्रीमियम सेगमेंट की मोटरसाइकिल Kawasaki Ninja ZX-6R को अपडेट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-Hyundai AURA का नया S AMT वेरिएंट हुआ सस्ता, जानें नया प्राइस
निर्माता की ओर से इस अपडेट में कई बदलावों को किया गया है। जिसके बाद यह मोटरसाइकिल पहले से बेहतर हो गई है। Kawasaki Ninja ZX-6R के 2026 वर्जन में पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर ग्राफिक्स को दिया गया है। अब इसे लाइम ग्रीन रंग में ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें सफेद के साथ नीले रंग के ग्राफिक्स दिए गए हैं। जबकि पिछले वर्जन में सफेद के साथ पीले और काले रंग के ग्राफिक्स दिए गए थे।

निर्माता की ओर से इसके इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पुराने वर्जन की तरह ही 636 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। जिससे इसे 124 पीएस की पावर और 69 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें छह स्पीड का ट्रांसमिशन भी दिया गया है। रैम एयर सिस्टम के साथ यह मोटरसाइकिल 129 पीएस की अधिकतम पावर जेनरेट करती है।
कावासाकी की ओर से इस मोटरसाइकिल में एबीएस, डीप सेट रिफ्लेक्टर, 17 इंच पहिए, 4.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पोर्ट, रेन, राइड और कस्माइजेबल राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्पोर्टी विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स को दिया गया है। निर्माता की ओर से इस मोटसाइकिल को अपडेट के बाद 11.69 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके पुराने वर्जन के मुकाबले 60 हजार रुपये तक ज्यादा है।
Tag: #nextindiatimes #KawasakiNinjaZX6R #automobile