फ्लोरिडा। श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) की शुरुआत बेहद खराब रही थी। पहले मैच में साउथ अफ्रीका से हारने के बाद श्रीलंका (Sri Lanka) को बांग्लादेश से हार मिली। 2014 में हुए टूर्नामेंट की विजेता श्रीलंकाई टीम को सबसे बड़ा झटका नेपाल (Nepal) के खिलाफ लगा है। दोनों टीमों का मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर खेला जाना था।
यह भी पढ़ें-T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने दर्ज की बड़ी जीत, युगांडा को 134 रन से हराया
बारिश की वजह से मैच में टॉस भी नहीं हो पाया। श्रीलंका (Sri Lanka) को बारिश की वजह से नेपाल (Nepal) के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद एक पॉइंट मिला। उसके तीन मैचों में एक ही पॉइंट है। वानिंदु हसरंगा की टीम का नेट रन रेट भी -0.777 है। ग्रुप डी में श्रीलंका (Sri Lanka) सबसे निचले स्थान पर है। बारिश की वजह से यह मैच धुलने के बाद श्रीलंका (Sri Lanka) का बोरिया बिस्तर बंधना तय हो गया है। उसका एकमात्र मुकाबले 17 जून को नीदरलैंड के खिलाफ होना है। उसे इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही कई फैक्टर पर निर्भर रहना पड़ेगा। हालांकि, ग्रुप-डी की शीर्ष टीम दक्षिण अफ्रीका की सुपर-8 में जगह पक्की हो गई है।
दक्षिण अफ्रीका सुपर-8 में क्वालीफाई करने वाली टूर्नामेंट की पहली टीम भी बनी। श्रीलंका (Sri Lanka) को अगर सुपर-8 में क्वालीफाई करना है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि 13 जून को बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाए। फिर 16 जून को नीदरलैंड्स अपना आखिरी लीग मैच हार जाए। श्रीलंका (Sri Lanka) को साथ ही चाहिए कि दक्षिण अफ्रीका 14 जून को नेपाल को बड़े अंतर से मात दे। फिर नेपाल (Nepal) 16 जून को बांग्लादेश को कम अंतर से हरा दे।
बता दें कि श्रीलंका (Sri Lanka) ने 2014 में भारत को हराकर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का खिताब जीता था। उसके बाद से श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम किसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के टेबल में श्रीलंका 9वें नंबर पर थी। इसकी वजह है वह पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाए।
Tag: #nextindiatimes #T20WorldCup #SriLanka #nepal