19 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शुरू होगी NEET UG 2024 की काउंसलिंग

नई दिल्ली। नीट यूजी 2024 (NEET UG 2024 )काउंसलिंग (counseling) शुरू होने का इंतजार कर रहे लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) द्वारा मंगलवार, 23 जुलाई को नीट यूजी 2024 परीक्षा को रद्द करने और फिर से आयोजन की मांग वाली 40 से अधिक याचिकाओं को खारिज करने के बाद काउंसलिंग (counseling) की प्रक्रिया अब शुरू की जानी है।

यह भी पढ़ें-NTA ने दोबारा घोषित किया NEET UG रिजल्ट, ऐसे करें चेक

देश भर के मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक पाठ्यक्रमों में इस साल दाखिले के लिए NTA द्वारा सफल घोषित 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स में से ऑल इंडिया कोटे (AIQ) सीटों के लिए सफल छात्र-छात्राओं हेतु काउंसलिंग (counseling) का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) द्वारा किया जाना है। हालांकि आयुष स्नातक पाठ्यक्रमों (BAMS, BHMS, BUMS, BSMS, आदि) के लिए काउंसलिंग का आयोजन आयुष मंत्रालय की केंद्रीय आयुष परामर्श समिति (AACCC) द्वारा किया जाएगा।

MCC द्वारा अभी तक नीट यूजी 2024 (NEET UG 2024) काउंसलिंग (counseling) के लिए कोई कार्यक्रम आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है। हालांकि, खबरों के मुताबिक समिति द्वारा काउंसलिंग (counseling) का आयोजन आज यानी बुधवार, 24 जुलाई से किया जाएगा। ऐसे में जिन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स MCC की आधिकारिक वेबसाइट, mcc.nic.in पर नजर रखें।

वहीं आयुष नीट (NEET UG 2024) काउंसलिंग (counseling) का कार्यक्रम के लिए AACCC की वेबसाइट, aaccc.gov.in पर विजिट करते रहें। दूसरी तरफ, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में हुई नीट यूजी 2024 से सम्बन्धित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत द्वारा NTA को आदेश जारी किए गए कि क्वांटम फिजिक्स के एक सवाल के उत्तर विकल्प 4 को सही मानते हुए नतीजे फिर से जारी करे।

Tag: #nextindiatimes #counseling #NEETUG2024

RELATED ARTICLE

close button