32.3 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

नीम की पत्तियों के पानी से बारिश में इन बीमारियों से मिलेगी निजात, जरूर करें प्रयोग

लाइफस्टाइल डेस्क। बारिश (rain) का मौसम जहां सुहावना होता है, वहीं कई बार मुसीबत का घर बन जाता है। यह मौसम बैक्टीरिया वायरस, फंगस के लिए एकदम आदर्श वातावरण होता है।

यह भी पढ़ें-खाली पेट नीम के 4 पत्ते चबाने से होते हैं कमाल के फायदे

अक्सर इस मौसम में खुजली, खाज, दाद मुहांसे, स्किन एलर्जी जैसी समस्या हो ही जाती है। इस मौसम में नीम का पानी एक नेचुरल और असरदार उपाय साबित हो सकता है, जो शरीर को अंदर और बाहर दोनों तरफ से स्वस्थ रखने में मदद करता है। आइए जानते हैं नीम का पानी किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए और इससे किन-किन दिक्कतों से बचाव हो सकता है।

नीम के पत्तों में एंटीबैक्टीरियन और एंटी फंगल गुण होते हैं, अगर नीम के पानी से चेहरा धो लिया जाए, तो इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है।

अक्सर इस मौसम (rain) में नमी और पसीने जमा होने के कारण स्किन एलर्जी या जगह जगह चकत्ते दिखाई देते हैं। ऐसे में नीम के पानी से नहाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

नीम में मौजूद जीवाणवरोधी गुण मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया पर प्रहार करते हैं, जिससे आपको इन समस्याओं से आराम मिल सकता है। आप बरसात में रोजाना नीम वाले पानी से ही नहाएं।

मानसून (rain) में मच्छर और कीड़े-मकोड़े ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में अगर नीम के पानी से नहाया जाए तो मच्छरों को दूर रखा जा सकता है।

अक्सर मानसून में नदी नाले उफान पर होते हैं। ऐसे में जो पानी का सोर्स होता है, वह भी गंदा हो जाता है। अगर आप इस पानी से नहाती हैं, तो आपको संक्रमण का खतरा हो सकता है।

Tag: #nextindiatimes #rain #Lifestyle

RELATED ARTICLE

close button