नई दिल्ली। देश के राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi assembly elections) के लिए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच एनडीए (NDA) के सहयोगी दलों ने दिल्ली में बीजेपी (BJP) के खिलाफ चुनाव लड़ने की योजना बना ली है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-अजित पवार गुट) ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।
यह भी पढ़ें-AAP की दो योजनाओं पर महिला-स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी, किया आगाह
पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संसदीय बोर्ड की मंजूरी के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) के लिए 11 उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि चुनाव में हमारे उम्मीदवार सर्वोत्तम मूल्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे और दिल्ली के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

पार्टी (NCP) ने बादली से मुलायम सिंह, मंगोलपुरी से खेम चंद, बुराड़ी विधानसभा से रतन त्यागी, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, छतरपुर से नरेंद्र तंवर, संगम विहार से कमर अहमद, ओखला से इमरान सैफी, बल्ली मारान से मोहम्मद हारून, लक्ष्मी नगर से नमहा, गोकल पुरी से जगदीश भगत को और सीमा पुरी से राजेश लोहिया को टिकट दिया है।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) अगले साल फरवरी में होने हैं। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है जबकि कांग्रेस (Congress) ने अब तक 47 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
Tag: #nextindiatimes #NCP #Delhiassemblyelections