26.4 C
Lucknow
Tuesday, April 8, 2025

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या; 2 गिरफ्तार, तीसरा शूटर फरार

मुंबई। मुंबई में एनसीपी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) के डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें सीने में तीन गोलियां लगी थीं। रात करीब 9.30 बजे उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

यह भी पढ़ें-स्वाति मालिवाल केस में NCW ने विभव कुमार को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

मुंबई पुलिस ने हत्या के मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और वारदात में इस्तेमाल 9.9 एमएम पिस्तौल भी बरामद कर ली है। बताया गया है कि हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) को मारने के लिए छह राउंड फायरिंग की। इसमें 3 गोलियां उनके सीने में लगीं। उनकी कार बुलेट-प्रूफ (bullet-proof) होने के बावजूद गोली शीशे के पार घुस गई।

मुंबई में शनिवार रात को खेतवाड़ी जंक्शन इलाके में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) पर उस वक्त गोलीबारी हुई जब इलाके में अंधेरा छाया हुआ था। स्ट्रीट लाइट बंद थीं और आसपास कोई CCTV कैमरा भी नहीं था। पुलिस की ओर से दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक दो पिस्तौल से उन पर कुल छह राउंड फायरिंग की गई। पुलिस के मुताबिक तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की सीने में लगीं, जबकि एक गोली कार में उनके साथ मौजूद शख्स के पैर में लगी।

पुलिस जांच में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) को बेहद करीब से गोली मारी गई थी। तीनों हमलावरों ने अपना चेहरा रूमाल से ढक रखा था। गोली मारने के बाद वह भागने लगे। तभी भीड़ ने उनमें से दो को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस की फॉरेंसिक टीम (forensic team) मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल और कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। मौके से मिली पिस्तौल 9.9 MM की डिटैचेबल मैगजीन वाली बताई जा रही है। इसमें 13 राउंड होते हैं। यह पिस्तौल बहुत एडवांस बताई जा रही है।

Tag: #nextindiatimes #BabaSiddiqui #NCP

RELATED ARTICLE

close button