36 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

नौसेना का रेस्क्यू ऑपरेशन कामयाब, सोमाली डाकुओं से मछुआरों को बचाया

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। अरब सागर (Arabian Sea) में नौसेना (Naval operation) की कार्रवाई कामयाब हो गई है। भारतीय नौसेना (Naval operation) के युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा (INS Sumitra) ने अरब सागर में कोच्चि से 700 समुद्री मील पश्चिम में सोमाली समुद्री डाकुओं (Somali pirates) द्वारा अपहृत मछुआरों को बचा लिया है।

यह भी पढ़ें-ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष पहुंचा SC, वजूखाने का भी सर्वे कराने की मांग

लगभग 17 क्रू सदस्यों वाले ईरानी मछली पकड़ने वाले जहाज एमवी इमान को सोमाली समुद्री डाकुओं (Somali pirates) ने अपहरण कर लिया था। ऑपरेशन के सफल होने के बाद समुद्री लुटेरों (Somali pirates) को निहत्था कर दिया गया है और सोमालिया की ओर भाग जाने के लिए कहा गया है। वहीं आईएनएस सुमित्रा (INS Sumitra) अब इलाके से बाहर निकल आई है। युद्धपोत पर मौजूद एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों ने अपहृत जहाज को घेर लिया था ताकि उस पर मौजूद समुद्री डाकुओं (Somali pirates) को चेतावनी दी जा सके। भारतीय रक्षा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

अरब सागर में भारतीय नौसेना का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, INS सुमित्रा ने समुद्री  लुटेरों से कराया बंधकों को मुक्त - Naval warship INS Sumitra is engaged in  rescuing ...

वहीं इससे पहले भारतीय रक्षा अधिकारियों ने कहा था कि अरब सागर में नौसेना (Naval operation) का एक्शन जारी है। नौसेना (Naval operation) का युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा (INS Sumitra) अरब सागर (Arabian Sea) में कोच्चि से 700 समुद्री मील पश्चिम में सोमाली समुद्री डाकुओं (Somali pirates) द्वारा अपहृत मछुआरों को बचाने की कोशिश कर रहा है।

Tag: #nextindiatimes #Navaloperation #INSSumitra #Somalipirates

 

RELATED ARTICLE