23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

इस तारीख से बदल जाएगा नेशनल पेंशन सिस्टम, ये काम कराना हुआ अनिवार्य

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System, NPS) की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए 1 अप्रैल 2024 से टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रोसेस शुरू करने का एलान किया है। इससे सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (CRA) तक एक्सेसिबिलिटी और भी सुरक्षित हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच का ऐलान, भूख हड़ताल के बाद रेल का चक्का होगा जाम

इस सिक्योरिटी अपग्रेड का उद्देश्य एनपीएस इकोसिस्टम के अंदर सब्सक्राइबर्स और स्टेकहोल्डर्स (stakeholders) के हितों की रक्षा करना है। नए मैकेनिज्म के तहत यूजर्स को आधार-बेस्ड लॉग इन ऑथेंटिकेशन से गुजरना होगा, जिसे मौजूदा यूजर आईडी और पासवर्ड-बेस्ड लॉगिन प्रक्रिया के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। PFRDA ने बताया कि यह नया लॉग इन प्रोसेस एक ऑनगोइंग डेवलपमेंट है और एनपीएस फ्रेमवर्क (NPS framework) के अंदर अनऑथोराइज एक्सेस और संभावित सुरक्षा खतरों से संबंधित चिंताओं को दूर करने का एक प्रयास है।

पीएफआरडीए (PFRDA) के मुताबिक, केंद्र और राज्य सरकारों (State Government) एवं उनके सहयुक्त निकायों के अंतर्गत नोडल कार्यालय, वर्तमान में एनपीएस लेनदेन के लिए केंद्रीय अभिलेखापाल अभिकरण ‘सीआरए’ की वेबसाइट का उपयोग करने के लिए पासवर्ड लॉग-इन का उपयोग करते हैं। इस नए लॉग इन प्रोसेस के लिए केंद्रीय रिकॉर्डकीपिंग एजेंसियां (CRAs) सरकारी (government) नोडल ऑफिसेस को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (SOP) और प्रोसेस फ्लो प्रदान करेंगी। इस बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए नोडल ऑफिसर्स के साथ बैठकें आयोजित की जाएगी।

PFRDA सर्कुलर के अनुसार, केंद्र और राज्य सरकारों के अधीन नोडल ऑफिसेस (nodal offices) अपने एसोसिएटेड ऑटोनोमस बॉडीज के साथ फिलहाल एनपीएस लेनदेन के लिए पासवर्ड-बेस्ड लॉग इन का इस्तेमाल करते हैं। यह अपग्रेड ओवरऑल ऑथेंटिकेशन और लॉगिन फ्रेमवर्क को मजबूत करने के लिए एक एक्टिव स्टेप है। PFRDA, सरकारी ऑफिस (government office) और ऑटोनॉमस बॉडीज की तरफ से संचालित सभी एनपीएस एक्टिविटीज (NPS activities) के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने के साधन के रूप में आधार-बेस्ड लॉग इन ऑथेंटिकेशन के इंटीग्रेशन की कल्पना करता है।

Tag: #nextindiatimes #PFRDA #nodaloffices #NPS

RELATED ARTICLE

close button