11.6 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

‘मेरी पत्‍नी सबसे हॉट..’ जहीर इकबाल ने सोनाक्षी पर लुटाया प्‍यार, शेयर की ऐसी तस्वीर

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने शादीशुदा जिंदगी के पांच महीने पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने अभिनेत्री पर प्यार बरसाया है और उन्हें ‘सबसे हॉट’ बताया है। जहीर ने अपनी पत्नी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की एक तस्वीर Instagram स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें वह हीटर (heater) के पास बैठी नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें-‘Venom 3’ ने काटा गदर, तीन दिन में कर डाली धुआंधार कमाई

इस तस्वीर में सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ओवरसाइज्ड व्हाइट हुडी में नजर आ रही हैं। हीटर से उनकी तुलना करते हुए जहीर (Zaheer Iqbal) ने हीटर को हाईलाइट किया और उसे हॉट टैग किया। सोनाक्षी की फोटो की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने ‘सबसे हॉट’ लिखा। 24 नवंबर को दोनों ने अपने-अपने Instagram हैंडल पर रोमांटिक गेटअवे की कई तस्वीरें शेयर कीं। उनकी पिछली स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें सोनाक्षी और जहीर रोड ट्रिप पर जाते नजर आ रहे थे, जिसमें सोनाक्षी रैपर बादशाह का गाना ‘मर्सी’ गा रही थीं और जहीर ने कैमरा अभिनेत्री की तरफ कर रखा था।

इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फ्लाइट के अंदर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) और जहीर (Zaheer Iqbal) साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में सोनाक्षी चेहरे पर मास्क लगाकर सोती नजर आ रही हैं। वहीं, जहीर उनके चेहरे से मास्क हटाकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। मास्क हटते ही सोनाक्षी हंसती हैं और मजाक में जहीर को मारने का इशारा करती हैं।

बता दें कि सात साल की डेटिंग के बाद सोनाक्षी और जहीर (Zaheer Iqbal) ने 23 जून को मुंबई में शादी कर ली। दोनों की पहली मुलाकात बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की पार्टी में हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) और जहीर दोनों ने ही सलमान के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी।

Tag: #nextindiatimes #ZaheerIqbal #SonakshiSinha

RELATED ARTICLE

close button