27.8 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर पर लगा बैन, इसलिए चला गृह मंत्रालय का चाबुक

Print Friendly, PDF & Email

कश्मीर। जम्मू कश्मीर में मुस्लिम लीग (Muslim League) जम्मू कश्मीर यानि मसरत आलम गुट को गैरकानूनी संघ घोषित कर दिया गया है। इसकी घोषणा देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट करके की। साथ ही उन्होंने इस संघ को लेकर कहा कि ये आतंकवादी गतिविधियों (terrorist activities) का समर्थन करते हैं और लोगों को भड़काते हैं।

यह भी पढ़ें –‘भारत जोड़ो’ के बाद अब राहुल गांधी निकालेंगे ‘भारत न्याय यात्रा’, यहां से होगी शुरुआत

अमित शाह (Amit Shah) ने बताया कि यह संगठन और इसके (Muslim League) सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों (terrorist activities) में शामिल हैं, साथ ही जम्मू-कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं और लोगों को भड़काते हैं।

Muslim League Jammu Kashmir Masarat Alam Faction MLJK MA Banned Due To  Terror Activity- कश्मीर में आतंकी सोच पर मोदी सरकार का कड़ा प्रहार! MLJK पर  5 साल के लिए लगा प्रतिबंध |

बता दें कि मुस्लिम लीग (Muslim League) जम्मू कश्मीर संगठन मसरत आलम भट्ट द्वारा स्थापित संगठन है। मसरत आलम भट्ट (Masrat Alam Bhatt) साल 2019 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद है। कट्टरपंथी सैयद अली शाह के निधन के बाद उसे कट्टरपंथी हुर्रियत का अंतरिम चेयरमैन बनाया गया था। आतंकी फंडिंग (terrorist funding) मामले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। दरअसल साल 2010 में कश्मीर घाटी में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन हुए थे। इन प्रदर्शनों में उनकी भूमिका के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया था और तब से वह कैद में हैं।

Tag: #nextindiatimes #MuslimLeague #AmitShah #terrorist

RELATED ARTICLE

close button