13.3 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

मुनव्वर फारुकी बने बिग बॉस-17 के विनर, जीत के बाद बोले ये बड़ी बात…

Print Friendly, PDF & Email

ऐंटरटेनमेंट डेस्क। मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने रविवार की रात बिग बॉस 17 का खिताब जीत लिया है। अभिषेक कुमार रनर अप रहे। जीतने पर मुनव्वर को इनाम में 50 लाख रुपए, गाड़ी और बिग बॉस (Bigg Boss) की ट्रॉफी मिली है। ‘डोंगरी के राजा’ के लिए फैंस काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें-नीतीश के ‘पलटीमार’ दांव पर लालू की बेटी के बिगड़े बोल, कह डाली ये बात…

बता दें कि Bigg Boss शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की दौड़ में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui), मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी शामिल थे। इस सीजन की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई थी। सलमान खान (Salman Khan) ने इस पॉपुलर रियलिटी शो को होस्ट किया। इन सभी को ज्यादा मार्जिन के अंतर से हराते हुए मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने जीत हासिल की। मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को ट्रॉफी के साथ ही 50 लाख की प्राइज मनी और हुंडई क्रेटा मिली है। उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनकी बहन और एमसी स्टैन शो में हाजिर हुए थे।

bigg boss 17 munawar faruqui become boss meter winner leaves ankita  lokhande behind - Entertainment News India - Bigg Boss 17 : मुनव्वर फारुकी  ने अंकिता-ऐश्वर्या को दी मात, बन गए बॉस विनर, टीवी न्यूज

हालांकि फैंस ने मुनव्वर (Munawar Faruqui) की जीत की खुशी मनाई, जिसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। वहीं, ट्रॉफी जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी का पहला रिएक्शन सामने आ चुका है। मुनव्वर (Munawar Faruqui) ने कहा, ”मैं अपनी सफलता का श्रेय खुद को दूंगा। उसी तरह से अपने सभी फेलियर्स के लिए भी मैं खुद को ब्लेम करूंगा। मैं हमेशा अपने फेलियर्स को स्वीकार करता हूं…अभिषेक, मनारा और अंकिता (Ankita Lokhande) के साथ मेरी दोस्ती जारी रहेगी।

मुनव्वर (Munawar Faruqui) ने कहा, ‘अंदर जो कुछ भी हो रहा था, मेरे कर्म की वजह से हो रहा था, तो बाहर भी जो कुछ हो रहा था, मेरे कर्म के कारण हो रहा था। मुझे जो सपोर्ट और प्यार मिला है, वो जानते हैं मुझे। कभी-कभी दोस्तों में नाराजगी होती है। कम बात करना। आपस में दोस्तों के बीच रंजिशें आना तय है। लेकिन जो रियल रिश्ते हैं, वो घर के बाहर भी रहते हैं।’

Tag: #nextindiatimes #MunawarFaruqui #BiggBoss

RELATED ARTICLE

close button