नई दिल्ली। मध्य प्रदेश पीसीएस और फॉरेस्ट सर्विस प्रिलिम्स में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए अपडेट है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2023 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए अनौपचारिक उत्तर-कुंजियों (MPPSC PCS Prelims Answer Key 2023) को जल्द ही जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-MP पीएससी परीक्षा आज, 605 केंद्रों पर दो लाख से अधिक अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा
आयोग द्वारा एमपी पीसीएस प्रिलिम्स आंसर-की दोनों ही पेपरों के लिए जारी की जाएगी। उम्मीदवार एमपीपीएससी आधिकारिक वेबसाइट, mppsc.mp.gov.in से उत्तर-कुंजियों (MPPSC PCS Prelims Answer Key 2023) को डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आंसर-की सेक्शन में जाना होगा। इस पेज पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से उम्मीदवार आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे।
मध्य लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा के उत्तर-कुंजियों (MPPSC PCS Prelims Answer Key 2023) को जारी करने के साथ ही साथ इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित करेगा। जिन उम्मीदवारों को आयोग द्वारा जारी आंसर-की को लेकर कोई आपत्ति होती है, तो वे इसे आयोग की वेबसाइट पर लॉग-इन करके दर्ज करा सकेंगे। आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न की दर से एमपीपीएससी द्वारा शुल्क लिया जा सकता है।
Tag: #nextindiatimes #MPPSC #AnswerKey #examination