20 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

करीना कपूर को MP हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस, इस किताब पर मचा बवाल

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) खान एक बार फिर से विवादों में आ गई हैं और वो भी एक किताब की वजह से। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (High Court) की जबलपुर बेंच ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) को एक नोटिस जारी किया है। यह नोटिस (notice) ‘करीना कपूर प्रेगनेंसी बाइबल’ नाम की विवादित पुस्तक को लेकर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-एल्विश यादव पर FIR दर्ज, की थी यूट्यूबर सागर ठाकुर की पिटाई

आपको बता दें एक्ट्रेस (Kareena Kapoor) जब मां बनने वाली थी दूसरी बार तो उन्होंने अपने अनुभवों को किताब के संग साझा किया था और इसका नाम दिया ‘करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबिल।’ इसके टाइटल पर जबलपुर के क्रिश्चियन समाजसेवी को आपत्ति हो गई। उनका मानना है कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने प्रेगनेंसी बाइबल में जो बाइबिल शब्द का उपयोग किया है उससे ईसाई समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।

बताते चलें कि इससे पहले भी ईसाई समाज द्वारा ज्ञापन और विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है। इस याचिका में करीना (Kareena Kapoor) और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं अब हाईकोर्ट (High Court) ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद नोटिस जारी किया है। बता दें साल 2021 में करीना कपूर ने करण जौहर के साथ अपनी बुक ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ लॉन्च की थी।

2021 में ये किताब पब्लिश हुई थी, जिसमें 43 साल बेबो ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी का वर्णन किया है। ये किताब उन्होंने (Kareena Kapoor) प्रेग्नेंट लेडीज को सुझाव देने के लिए साझा की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक याचिकाकर्ता ने पहले एक्ट्रेस के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने के लिए पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन जब उन्होंने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने निचली अदालत का रुख किया। लेकिन जब वहां भी वह सफल नहीं हुए तो उन्होंने हाईकोर्ट (High Court) का रुख किया।

Tag: #nextindiatimes #KareenaKapoor #HighCourt #notice

RELATED ARTICLE

close button