इंडोनेशिया। इंडोनेशिया के माउंट मरापी में एक ज्वालामुखी फट गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। ये विस्फोट कितना भयानक था इस बात का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि विस्फोट से निकली राख आसमान में करीब तीन किलोमीटर तक फैल गई, चारों तरफ राख ही राख दिखाई दे रही थी।
यह भी पढ़ें- विधायक बनते ही एक्शन में आए बीजेपी नेता बालमुकुंद, NonVeg के ठेलों पर करवाई कार्रवाई
इंडोनेशिया में पश्चिमी सुमात्रा में माउंट मरापी ज्वालामुखी स्थित है। 9,485 फीट ऊंचे ज्वालामुखी के फटने से आसपास के इलाके में हाई अलर्ट जारी हो गया है। जानकारी के अनुसार माउंट मरापी ज्वालामुखी के फटने से 11 पर्वतारोहियों की मौत हो गई है। पर्वतारोहियों को ढूंढने वाली सर्च एंड रेस्क्यू टीम के प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 14 लोग मिले। इनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी थी और 3 लोग ज़िंदा थे। ज़िंदा बचे तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
सर्च एंड रेस्क्यू टीम के प्रमुख ने आगे बताया कि माउंट मरापी ज्वालामुखी के फटने के बाद उसके पास से कई लोगों को निकाला गया था, पर 26 लोगों को नहीं निकाला जा सका था। उनमें से 14 लोगों को अब निकाल लिया गया है, जिनमें से 11 मृत्त और 3 ज़िंदा मिले हैं। वहीं 12 लोग अभी भी लापता हैं।
विस्फोट के समय क्षेत्र में 75 पैदल यात्री थे, लेकिन अधिकांश लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अधिकारियों ने इलका में अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही लोगों को गड्ढे के 3 किमी के अंदर जाने पर रोक लगा दी है। अब्दुल मलिक ने बताया कि इससे पहले 49 पर्वतारोहियों को इलाके से निकाला गया था, जिनमें से कई लोग बुरी तरह से झुलसे हुए थे। मामले की गंभीरता और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए फिलहाल 12 लापता लोगों के लिए सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
Tag: #nextindiatimes #Indonesia #volcano