टेक्नोलॉजी डेस्क। मोटोरोला ने भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने Moto G57 Power 5G के नाम से पेश किया है। कंपनी का ये लेटेस्ट बजट डिवाइस 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। मोटोरोला के इस नए डिवाइस में कंपनी क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6s Gen 4 चिपसेट ऑफर कर रही है।
यह भी पढ़ें-आने वाला है Motorola का नया Moto X70 Air, iPhone Air को देगा टक्कर
साथ ही डिवाइस में 50-मेगापिक्सल कैमरा समेत कई बेहतरीन फीचर्स सस्ते में मिल रहे हैं। कीमत की बात करें तो Moto G57 Power 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये तय की गई है जिसमें आपको 8GB RAM और 128GB स्टोरेज देखने को मिलती है। हालांकि शुरुआत में आप डिवाइस को इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत सिर्फ 12,999 रुपये में खरीद पाएंगे, जिसमें बैंक ऑफर और एक स्पेशल लॉन्च डिस्काउंट ऑफर भी शामिल है।

डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Moto G57 Power में आपको 6.72-इंच की फुल-HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 120Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,050 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन मिलती है। डिवाइस डुअल सिम के साथ आता है और Android 16 से लैस है।
इतना ही नहीं डिस्प्ले स्मार्ट वॉटर टच 2.0 को भी सपोर्ट करती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम का ऑक्टा कोर 4nm बेस्ड स्नैपड्रैगन 6s Gen 4 चिपसेट मिलता है, जिसके साथ 8GB LPDDR4X रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। फोटोग्राफी के लिए Moto G57 Power में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा है। फोन में 5G सपोर्ट भी मिलता है।
Tag: #nextindiatimes #MotoG57Power5G #Technology




