34 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

हल्द्वानी हिंसा और IMC प्रमुख के गिरफ्तारी देने के ऐलान के बाद मुरादाबाद अलर्ट

Print Friendly, PDF & Email

मुरादाबाद। हल्द्वानी (Haldwani) में गुरुवार को हुई भारी हिंसा और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (Tauqeer Raza) द्वारा शुक्रवार को देश भर में जुमे की नमाज के बाद गिरफ्तारी देने का ऐलान करने के बाद से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलर्ट (Alert) घोषित किया गया हैं।

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी में बवाल के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, CM ने बुलाई हाई लेवल बैठक

इसके मद्देनजर जनपद में भी शुक्रवार की सुबह से सभी थाना क्षेत्र के साथ मुगलपुरा थाना क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र, गली-मोहल्लों शहर भर के प्रमुख चौराहों, धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस व पीएसी की तैनाती कर दी गई है। एसपी सिटी (SP City) अखिलेश भदौरिया ने बताया कि जुमा की नमाज को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था (security arrangements) के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने वाले संदेशों की निगरानी की जा रही है। शासन स्तर पर हाईअलर्ट (Alert) जारी किया है। शहर के मिश्रित आबादी क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police) हेमराज मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदोरिया, पुलिस अधीक्षक देहात संदीप मीणा, पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार सहित सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी (area officers) , थाना प्रभारी जिले भर में भ्रमण कर मार्च कर रहे हैं।

बता दें कि उत्तराखंड की हल्द्वानी (Haldwani) में नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा अवैध तरीके से बने मदरसे को तोड़ दिया था, जिसके बाद वहां हिंसा भड़क गई थी। इस घटना में 300 से अधिक पुलिस जवान घायल हुए हैं। इस घटना को देखते हुए पूरे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी हाई अलर्ट (Alert) है। जिससे कोई घटना न घटित हो सके। इसी को लेकर जुमे की नमाज से पहले यह फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी का कहना है कि मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स लगाया गया है, जिससे जुमे की नमाज शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराई जा सके।

Tag: #nextindiatimes #alert #Haldwani #police

RELATED ARTICLE