16.9 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, 17 शहरों में शराबबंदी के फैसले पर लगाई मुहर

Print Friendly, PDF & Email

भोपाल। मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी (liquor ban) लागू करने का फैसला किया गया है। मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार ने कैबिनेट (cabinet) बैठक के दौरान एलान किया कि राज्य के 17 शहरों पर शराबबंदी (liquor ban) लागू किया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष के खत्म होने पर नियम लागू होगा।

यह भी पढ़ें-अनंत सिंह फायरिंग मामले में पुलिस का एक्शन, गैंगस्टर सोनू समेत 2 गिरफ्तार

प्रदेश के उज्जैन, दतिया, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर, मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, चित्रकूट, अमरकंटक, सलकनपुर, बर्मानकला, लिंगा, कुंडलपुर, अरमानपुर और बांदलपुर में शराबबंदी (liquor ban) की जाएगी। इनमें एक नगर निगम, 6 नगर पालिका, 6 नगर परिषद और 6 ग्राम पंचायत में शराबबंदी (liquor ban) का फैसला लिया गया है।

बता दें कि पवित्र व पर्यटन नगरी महेश्वर में देवी अहिल्याबाई के 300वीं जयंती वर्ष को समर्पित डेस्टिनेशन कैबिनेट (cabinet) बैठक हुई। कैबिनेट में शामिल होने वालों के लिए 17 प्रकार के मालवी व निमाड़ी व्यंजन तैयार किए गए थे। मुख्यमंत्री मंडलेश्वर में 982 करोड़ 59 लाख की महेश्वर-जानापाव उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्यास भी करेंगे। इस योजना से तीन जिलों में पानी पहुंचेगा।

बैठक से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) के साथ मंत्रिमंडल (cabinet) के सदस्यों ने मां अहिल्या को पुष्प अर्पित किए और उनकी राजगादी के दर्शन किए। इसके बाद सभी घाट पर पहुंचे और मां नर्मदा की आरती कर उन्हें चुनरी अर्पित की। इस दौरान प्रदेश की सुख शांति और समृद्धि की कामना मंत्री परिषद के सदस्यों द्वारा की गई। इस मनोहरी पल को भी कैमरे में कैद किया गया।

Tag: #nextindiatimes #MohanYadav #liquorban

RELATED ARTICLE

close button