28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

अनंत सिंह फायरिंग मामले में पुलिस का एक्शन, गैंगस्टर सोनू समेत 2 गिरफ्तार

पटना। मोकामा (Mokama) के पंचमहला थानांतर्गत नौरंगा जलालपुर गांव में पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) और सोनू-मोनू गिरोह के बीच हुई गोलीबारी (firing) की घटना में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में सोनू सिंह को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-‘बिहार को बेवकूफ बनाया’, राहुल ने नीतीश की जाति जनगणना को बताया फर्जी

वहीं अनंत सिंह (Anant Singh) के समर्थक रौशन को भी गिरफ्तार किया गया है। पटना ग्रामीण एसपी ने की दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए गैंगस्टर सोनू समेत 2 लोगों को अरेस्ट किया है। ग्रामीण एसपी पटना ने गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि पटना के मोकामा में हुई 60-70 राउंड फायरिंग के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया था।

ऐसे में पटना पुलिस इस मामले को लेकर तेजी से जांच में जुट गयी है। वहीं इस मामले में अब एक्शन का दौर तेजी से शुरू हो गया है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि इलाके में शांति व्यवस्था बहाल है। पुलिस की टीम कैंप कर रही है, जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार पटना पुलिस सोनू और रौशन के अलावा इस मामले में अन्य लोगों को भी पकड़ने में जुटी है।

बताया जा रहा है कि पटना पुलिस जल्द ही सोनू के भाई मोनू समेत अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सकती है। वहीं पटना पुलिस की इस कार्रवाई से मोकामा टाल क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बता दें मोकामा (Mokama) में बुधवार देर शाम हुए फायरिंग के बाद कल गुरुवार को अनंत सिंह (Anant Singh) और सोनू दोनों ने अपने घर में मीडिया वालों से बात कर खुलकर एक दूसरे के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली थी। यहां तक की अनंत सिंह (Anant Singh) और सोनू ने एक दूसरे को देख लेने की चुनौती भी दी थी। अनंत सिंह और सोनू ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

Tag: #nextindiatimes #AnantSingh #bihar

RELATED ARTICLE

close button