नई दिल्ली। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीती। अब रोहित समेत सभी प्लेयर आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियों में जुट गए हैं, जिसका आगाज 22 मार्च 2024 से होना है।
यह भी पढ़ें-धोनी ने बताई IPL की सबसे खास बात, इस पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस
आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों की चोट ने फ्रेंचाइजियों को टेंशन में डाला हुआ हैं। बीसीसीआई ने अपने एक्स पर हाल ही में ऋषभ पंत (Rishabh Pant), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की फिटनेस पर अपडेट दिया है।
30 दिसंबर 2022 को टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई थी। इस एक्सीडेंट के बाद उन्होंने ऑपरेशन भी कराया। इसके बाद वह लगातार 14 महीने से रिहैब और रिकवर होने के लिए लगातार जिम में पसीना बहाते हुए दिखे। पंत का आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलने पर बीसीसीआई ने हाल ही में बड़ा अपडेट दिया है। बता दें कि पंत आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बैटिंग और विकेटकीपिंग करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।
यह भी पढ़ें-IPL 2024 से पहले CSK को झटका, चोट के चलते बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को लेकर बीसीसीआई ने कहा कि 23 फरवरी, 2024 को उनके बाएं क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी हुई है। अभी बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। वह जल्द ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया शुरू करेंगे। ऐसे में प्रसिद्ध भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
टीम इंडिया के तेज गेंजबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर बीसीसीआई ने कहा कि 26 फरवरी 2024 को मोहम्मद शमी की सफल सर्जरी हुई है और वह रिकवर हो रहे हैं। इस वक्त शमी भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, लेकिन वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर हो गए हैं।
Tag: #nextindiatimes #IPL2024 #BCCI #MohammedShami