स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच ब्रिस्बेन के गाबा (Gabba) मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट जारी है। शनिवार को मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर कंगारू टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया और खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से बॉलिंग अटैक की शुरुआत तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने की।
यह भी पढ़ें-IND vs BAN: जायसवाल और सिराज को मिला फील्डर ऑफ द सीरीज पुरस्कार
सिराज (Mohammad Siraj) जैसे ही बॉलिंग करने आए वैसे ही ऑस्ट्रेलियाई (Australia) दर्शकों ने उनकी हूटिंग करनी शुरू कर दी। ऐसा इसलिए है क्योंकि दूसरे टेस्ट में उनकी कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) संग भिड़ंत हो गई थी, जिसके बाद उनकी एडिलेड में हूटिंग हुई थी। हेड संग लड़ाई की वजह से ही सिराज की अब गाबा (Gabba) में मौजूद दर्शकों ने हूटिंग करना शुरू कर दी।
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान सिराज (Mohammad Siraj) ने हेड को आउट करने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया था। हेड को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने जाते समय सिराज से कुछ कहा। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों की अंपायर ने सुलह कराई। बाद में आईसीसी (ICC) ने दोनों खिलाड़ियों पर खराब व्यवहार के लिए फटकार लगाई थी, साथ ही सिराज की 20 प्रतिशत मैच फीस भी काटी गई थी।
बता दें कि सिराज (Mohammad Siraj) पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर नहीं हैं, जिनकी हूटिंग हुई है। उनसे पहले विराट कोहली के साथ भी कई बार ऐसा हो चुका है। उन्हें 2011-12 के ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर सबसे पहले सिडनी के मैदान में दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई (Australia) सरजमीं पर विराट के साथ फिर ऐसा 2018 में हुआ।
Tag: #nextindiatimes #Gabba #MohammadSiraj