नई दिल्ली। भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) में अपनी आक्रामक शैली से बांग्लादेश (Bangladesh) को चारों खाने चित कर दिया। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से पटखनी दी। इसी के साथ भारतीय टीम (Indian team) ने दो मैचों की सीरीज (series) में बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया।
यह भी पढ़ें-कानपुर में भारत को मिली ऐतिहासिक जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा
भारतीय टीम (Indian team) ने बांग्लादेश को सीरीज (series) में रौंदने के बाद सीरीज का सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना। भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए इंपैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज मेडल जीता। भारतीय टीम (Indian team) ने फील्डिंग कोच टी दिलीप की अगुवाई में मेडल सेरेमनी हुई, जिन्होंने पूरी टीम के प्रयास की तारीफ की।
दिलीप ने रोहित शर्मा, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का नाम लेकर खूब तारीफ की। हालांकि रोहित और राहुल (series) पुरस्कार पाने से चूक गए और फील्डिंग कोच ने यशस्वी और सिराज को सीरीज (series) के इम्पैक्ट फील्डर घोषित किया। दोनों खिलाड़ियों ने मैच के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया और भारत (Indian team) की जीत में अहम भूमिका निभाई।
यशस्वी ने सीरीज (series) में चार कैच पकड़े जबकि सिराज (Mohammad Siraj) ने दो कैच पकड़े। दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी की फील्डिंग की काफी तारीफ हुई। दिलीप शर्मा ने कहा, उन्होंने मैदान पर अपना सब कुछ झोंक दिया और दिखाया कि आने वाले सालों में वे सबसे बेहतरीन क्लोज-इन फील्डरों में से एक हो सकते हैं। इसके अलावा मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने भी एक शानदार कैच पकड़ा जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई।
Tag: #nextindiatimes #series #Indianteam #Bangladesh