28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

Paytm की ये गलती पड़ गई भारी, 29 फरवरी से बंद हो जाएंगी ये सर्विसेज

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर एक्शन लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीआई ने पेटीएम में मनी लॉन्ड्रिंग और नो-योर-कस्टमर (KYC) से जुड़ी गड़बड़ियां पाई हैं। कुछ महीने पहले आरबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पेटीएम में इस उल्लंघन के बारे में सचेत किया था। लेकिन पेटीएम (Paytm) की ओर से लगातार नियमों का उल्लंघन जारी रहा।

यह भी पढ़ें-लगातार दूसरे दिन भी Paytm के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट

अब आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर पाबंदी का ऐलान किया है। पेटीएम की कई सर्विसेज 29 फरवरी से बंद हो जाएंगी। पेटीएम (Paytm) का पेमेंट बाजार में करीब 17 फीसदी हिस्सा है। ऐसे में आरबीआई की इस पाबंदी का असर बड़े तबके पर पड़ा है। आरबीआई के एक्शन से करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुइ हैं। वहीं अभी भी बहुत से लोगों में कन्फ्यूजन है। आरबीआई (RBI) की इस कार्रवाई का असर पेटीएम (Paytm) के शेयर पर भी पड़ा है। पेटीएम (Paytm) के शेयर में लगातार लोअर सर्किट लग रहे हैं। आज भी पेटीएम के शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 438.50 रुपये के लोअर सर्किट पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयरों में निवेशकों की भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के लाखों खातों में केवाईसी का पालन नहीं किया गया था। मतलब बैंक नहीं जानता था कि उसके ग्राहक कौन हैं। इससे धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) का खतरा बढ़ जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) लिमिटेड (PPBL) के पास लाखों बिना केवाईसी वाले खाते थे। इनमें बहुत से ऐसे मामले थे जिसमें एक पैन कार्ड का इस्तेमाल कई खाते खोलने के लिए किया गया था। इन खातों से करोड़ों रुपयों के लेनदेन हुए हैं जो नियमों के मुताबिक ज्यादा थे। इससे भी मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) की आशंका है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के पास करीब 35 करोड़ ई-वॉलेट हैं। इनमें से करीब 31 करोड़ निष्किय हैं। इनमें लाखों खाते ऐसे हैं, जिनमें केवाईसी नहीं की गई है। पीपीबीएल पर आरबीआई को गलत और अधूरी जानकारी देने का भी आरोप है। इन खातों के जरिए संदिग्ध लेनदेन का पता चला है। आरबीआई (RBI) ने इसी आधार पर एक्शन लिया है। अब अगर कोई नया आरोप सामने आया तो कंपनी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच करेगा।

Tag: #nextindiatimes #RBI #Paytm #ED

RELATED ARTICLE

close button