43.3 C
Lucknow
Sunday, May 18, 2025

सिद्धार्थनगर में खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद, पुलिस-प्रशासन की भी मिलीभगत

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में खनन माफियाओं (Mining mafia) के हौसले बुलंद हैं। इतना ही नहीं डुमरियागंज (Dumariyaganj) तहसील के इटवा थाना क्षेत्र स्थित कटया गाँव के दक्षिणी नदी किनारे पर पुलिस-प्रशासन (administration) की मिलीभगत से धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन हो रहा है।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर: भ्रष्टाचार मामले की जांच में बीडीओ पर लगा लीपापोती का आरोप

आपको बता दें कि मिट्टी खनन पर आधिकारिक रोक है लेकिन इसके बावजूद तहसील और थाना के जिम्मेदारों की मिलीभगत से खनन माफिया (Mining mafia) बेखौफ़ हो चुके हैं। पुलिस-प्रशासन (administration) की मिलीभगत के चलते कटया गाँव में नदी के किनारे माफियाओं (Mining mafia) द्वारा धड़ल्ले से अवैध तरीके से मिट्टी खनन का कार्य कराया जा रहा है।

दूसरी तरफ अगर सूत्रों की माने तो पुलिस-कर्मियों व राजस्व अफ़सरों को ₹3,000-₹5,000 “लाइन” देकर खुलेआम खनन का काम हो रहा है। इसके अलावा पुलिस और राजस्व अधिकारियों को “लाइन” न देने वालों की गाड़ी पकड़कर ₹5,000-₹10,000 में छोड़ दी जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदारों की आखों के सामने लूट जारी है लेकिन कोई रोकने वाला नहीं है।

जानकारी के अनुसार नदी के किनारे के गाँव हर साल बाढ़ से जूझते हैं लेकिन इसके बावजूद भी तट की मिट्टी बेधड़क निकाली जा रही है। अवैध तरीके से मिट्टी खनन करने के कारण पर्यावरण, तटीय सुरक्षा व आजीविका पर खतरा गहराता जा रहा है लेकिन प्रशासन मौन बना हुआ है। क्षेत्र में खनन माफिया (Mining mafia) की मशीनें व डंपर सक्रिय हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Miningmafia #Siddharthnagar

RELATED ARTICLE

close button