ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता MG की ओर से भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली कारों को अगर November 2025 में खरीदना है तो आपको लाखों रुपये तक की बचत हो सकती है।
यह भी पढ़ें-खरीद लें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, ड्राइविंग लाइसेंस की भी नहीं पड़ेगी जरूरत
निर्माता की ओर से इस गाड़ी पर इस महीने अधिकतम 56 हजार रुपये तक की बचत का मौका दिया जा रहा है। इस महीने MG Comet पर 28 से 56 हजार रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। एमजी की ओर से मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में एस्टर की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इस महीने इस एसयूवी को खरीदने पर अधिकतम 35 हजार रुपये के डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। जिसमें लायल्टी और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

एमजी की मिड साइज एसयूवी हैक्टर को भी भारत में काफी पसंद किया जाता है। इस एसयूवी को अगर इस महीने खरीदना है तो इस पर अधिकतम 90 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। इस एसयूवी के कुछ वेरिएंट्स पर 65 हजार रुपये के ऑफर भी मिल रहे हैं।
MG की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV की बिक्री भी की जाती है। निर्माता इस महीने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को खरीदने पर अधिकतम 1.25 लाख रुपये तक के ऑफर्स दे रही है। यह ऑफर इसके बेस वेरिएंट पर दिया जा रहा है। बाकी वेरिएंट्स पर इस महीने लायल्टी और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर 49 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। एमजी मोटर्स की ओर से फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में ग्लॉस्टर को अगर नवंबर 2025 में खरीदना है तो इस महीने खरीदने पर अधिकतम चार लाख रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है।
Tag: #nextindiatimes #MGComet #automobile




