30 C
Lucknow
Saturday, May 10, 2025

दिल्ली में पंजाब के ‘आप’ विधायकों की बैठक, पंजाब पर हुआ ये फैसला

चंडीगढ़। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) 2025 में हार के बाद से आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में पंजाब (Punjab) के विधायकों की आज मीटिंग बुलाई थी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी पंजाब (Punjab) के विधायकों की बैठक के चलते सोमवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग को भी स्थगित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें-‘जी भर के लड़ो’, दिल्ली के नतीजों पर उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस-AAP को सुनाया

केजरीवाल से मीटिंग के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की सरकार जनहित में काम कर रही है। पंजाब (Punjab) को ऐसा मॉडल बनाएंगे कि पूरा देश देखेगा। पंजाब को पूरे देश के लिए मॉडल स्टेट बनाएंगे। पंजाब में हमने स्कूल और अस्पतालों का काया कल्प किया। दिल्ली की टीम का तर्जुबा पंजाब (Punjab) में भी इस्तेमाल होगा।

बाजवा के बयान पर सीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास कुछ नहीं है। उन्हें कहने दाजिए जो कह रहे हैं। उनसे पूछिए वे दिल्ली में अपने विधायकों की संख्या गिन लें। भगवंत मान ने कहा कि तीन साल के अंदर हमने पंजाब हमने हजारों लोगों को नौकरियां दी। मान ने कहा कि तीन साल में हम 50 हजार से ज्यादा नौकरी दे चुके हैं। वह भी बिना भ्रष्टाचार के। एक घर में 2-3 नौकरियां भी मिली हैं। दिल्ली चुनाव में पार्टी की हार पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी ने पैसे बांटे। बीजेपी ने गुंडागर्दी की।

मान ने कहा कि चुनाव में हार जीत चलती रहती है। बता दें कि आज दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और सभी मंत्रियों और विधायकों-सांसदों के साथ बैठक की। मीटिंग में पंजाब आप संगठन के मंत्री भी शामिल थे। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक़ अमृतसर, जालंधर, लुधियाना के अलावा बॉर्डर बेल्ट के कई ऐसे विधायक हैं जो मुख्यमंत्री भगवंत मान से लंबे अरसे से नाराज़ चल रहे हैं। सीएम से नाराज विधायकों की संख्या लगभग 17-18 है। ये नाराज़ विधायक अरविंद केजरीवाल के साथ अलग से मुलाक़ात कर सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #Punjab #AAP

RELATED ARTICLE

close button