31 C
Lucknow
Monday, May 13, 2024

मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने डाला वोट, पार्टी को लेकर कही बड़ी बात

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए दूसरे चरण की मतदान (voting) प्रक्रिया चल रही है। तमाम राजनीतिक लोगों ने अपने मतदान का प्रयोग भी किया है। बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) ने शुक्रवार को नोएडा के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।

यह भी पढ़ें-BSP ने जारी की प्रत्याशियों की 8वीं सूची, इस सीट पर खेल दिया मुस्लिम कार्ड

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए वोटिंग के बाद आकाश आनंद (Akash Anand) ने कहा कि मतदान (voting) जरूर करें। गठबंधन करने के सवाल पर आकाश ने कहा, “चुनाव के नतीजे आने के बाद बसपा किसी गठबंधन का समर्थन करेगी या नहीं। इसका फैसला बसपा (BSP) चीफ मायावती खुद करेंगी।” आकाश आनंद (Akash Anand) ने कहा कि लोग गुमराह करते हैं और दुष्प्रचार करते हैं। लेकिन, हम और हमारे समाज के सभी लोग जानते हैं कि हमारे मतदाता हमारे साथ खड़े हैं। हमारे कार्यकर्ता आज से नहीं बल्कि कई वर्षों से जनता के साथ खड़े हैं।

आकाश आनंद (Akash Anand) ने कहा है कि इस बार हमारे वोटर बीएसपी द्वारा उठाए गए मुद्दों को समझेंगे और हमें वोट जरूर देंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि पहले मतदान (voting) करें फिर छुट्टी मनायें। उन्होंने कहा कि सच्चा मतदाता इस बात को जरूर समझेगा। बढ़ती महंगाई पर बात करते हुए आकाश आनंद (Akash Anand) ने कहा कि घर में रहने वाली, घर चलाने वाली महिलाएं सिलेंडर के दाम, सब्जी-दाल के दाम भली-भांति जानती हैं। उन्हें पता है कि इस बढ़ती महंगाई ने उनका बजट बिगाड़ दिया है। हमें उम्मीद है कि वह घर से बाहर आएंगी और वोट जरूर करेंगी।

आकाश आनंद (Akash Anand) ने कहा कि हम जानते हैं कि हमारे मतदाता हमारे साथ खड़े हैं और इस बार बहुजन समाज पार्टी (BSP) बहुत अच्छे परिणाम देने जा रही है। गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर में बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा समेत कई खास लोगों ने वोट डाला। सभी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में निकलकर मतदान करने की अपील की है।

Tag: #nextindiatimes #AkashAnand #BSP

RELATED ARTICLE