31 C
Lucknow
Monday, May 13, 2024

BSP ने जारी की प्रत्याशियों की 8वीं सूची, इस सीट पर खेल दिया मुस्लिम कार्ड

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए कल दूसरे चरण का मतदान होना है। इधर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने प्रत्याशियों की आठवीं सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट (LIST) के अनुसार उत्तर प्रदेश के लिए तीन और प्रत्याशियों (candidates) का एलान किया गया है। बसपा (BSP) की आठवीं लिस्ट में यूपी के तीन जिलों से प्रत्याशियों (candidates) का एलान किया गया है।

यह भी पढ़ें-डिंपल के खिलाफ उम्मीदवार बदलने पर BSP पर भड़के अखिलेश यादव

लिस्ट के मुताबिक रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव, अंबेडकरनगर से कमर हयात अंसारी और बहराइच से बृजेश कुमार सोनकर पार्टी के उम्मीदवार होंगे। बता दें बसपा (BSP) ने इससे पहले बुधवार को तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों (candidates) के नाम का ऐलान किया था। इसमें सलेमपुर सीट से भीम राजभर, हमीरपुर से निर्दोष कुमार दीक्षित और भदोही से इरफान अहमद बबलू को उम्मीदवार बनाया। इन 6 नाम के साथ ही बीते दिनों बीएसपी (BSP) ने 11 और सीटों पर पत्ते खोले थे।

इसके साथ ही बसपा (BSP) ने भदोही लोकसभा सीट से इरफान अहमद उर्फ बबलू को कैंडिडेट घोषित किया था, जबकि हमीरपुर सीट से निर्दोष कुमार दीक्षित को प्रत्याशी (candidates) बनाया था। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (BSP)ने शाहजहांपुर जिले की ददरौल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार (candidates) की घोषणा कर दी थी। बसपा (BSP) ने ददरौल सीट से सर्वेश चंद्र मिश्रा (धांधू) को प्रत्याशी बनाया था।

Tag: #nextindiatimes #candidates #BSP

RELATED ARTICLE