17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

मायावती ने घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, अब ये संभालेंगे BSP की कमान

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। कल सांसद दानिश अली को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद आज बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने आज यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित पार्टी बैठक में एक बड़ा फैसला लिया।

यह भी पढ़ें-क्या कांग्रेस से नजदीकी ने दानिश अली को दिखाया बाहर का रास्ता !

बीएसपी (BSP) की मीटिंग में मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने का ऐलान किया है। आपको बता दें पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। आकाश आनंद (Akash Anand) ने राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ तक पार्टी को मजबूत बनाने की कोशिश की।

मायावती ने बैठक में इस बड़ी घोषणा से हर किसी को हैरान कर दिया है। अभी तक माना जा रहा था कि बसपा मायावती (Mayawati) की अगुआई में लोकसभा चुनाव लड़ेगी। मायावती ने पहले ही बसपा (BSP) के अकेले दम पर देश के आम चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया था। अब आकाश आनंद (Akash Anand) को उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के बाद बसपा की ओर से गठबंधन पर भी कुछ फैसला हो सकता है।

मायावती का बड़ा फैसला, भतीजे आकाश आनंद को चुना उत्तराधिकारी, UP उत्तराखंड  छोड़ पूरे देश की जिम्मेदारी | BSP Chief Mayawati announced Akash Anand to  party successor lok ...

आकाश आनंद मायावती (Mayawati) के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। आकाश ने लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की पढ़ाई की है। मायावती उन्हें वर्ष 2017 में राजनीति में लेकर आईं। परिवारवाद के खिलाफ हमेशा बात करने वाली मायावती (Mayawati) ने कभी अपने भाई आनंद कुमार को तरजीह नहीं दी। लेकिन, विरासत की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को आगे किया।

Tag: #nextindiatimes #BSP #akshanand #Mayawati

RELATED ARTICLE

close button