पटना। 70वीं बीपीएससी (BPSC) परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बिहार बंद (Bihar bandh) का ऐलान किया है। पटना के सड़कों पर बंद का असर दिख रहा है। अशोक राजपथ पर बीपीएससी छात्र और पप्पू यादव के समर्थक सड़क पर उतर आये है और आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे है।
यह भी पढ़ें-BPSC परीक्षा पर बिहार में संग्राम; पप्पू यादव भी अड़े, समर्थकों ने रोकी ट्रेन
छात्र युवा शक्ति के बैनर तले प्रदर्शनकारी छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया है। ये सभी छात्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। बिहार (Bihar) के अलग अलग हिस्सों में पप्पू यादव (Pappu Yadav) के समर्थक फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए है और प्रदर्शन कर रहे है।
विरोध प्रदर्शन के बीच पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने दावा किया है कि उनके बुलाए बिहार बंद को भीम आर्मी और एआईएमआईएम ने समर्थन किया है। बिहार बंद का पटना समेत अन्य जिलों में खासा असर देखा जा रहा है। पटना जिले के बाढ़ में पप्पू यादव के समर्थकों ने एनएच-31 को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने वहां टायर जलाकर विरोध किया। इसके अलावा बाढ़ थाना के गुलाब बाग के पास भी सड़क जाम किया गया है।
पूर्णिया में आज बिहार बंद करते हुए पप्पू यादव (Pappu Yadav) के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। सड़क बंद को लेकर समर्थन में उतरे प्रदर्शनकारियों ने फूल देकर लोगों से दुकान बंद करने की अपील की। पप्पू यादव के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि सरकार BPSC परीक्षा माफिया को संरक्षण दे रही है युवाओं पर लाठी चार्ज कर रही है, जो पूरी तरह से गलत है। पप्पू यादव के समर्थको ने बाइक जुलूस निकालकर लोगों से समर्थन की अपील की।
Tag: #nextindiatimes #PappuYadav #BPSC