12.1 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

BPSC परीक्षा पर बिहार में संग्राम; पप्पू यादव भी अड़े, समर्थकों ने रोकी ट्रेन

Print Friendly, PDF & Email

पटना। बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बापू परीक्षा केंद्र (Examination Center) पर 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद बापू परीक्षा केंद्र पर परीक्षा रद कर दी गई। ये विवाद यहीं नहीं थमा, बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामे के बाद अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक की शिकायत करते हुए परीक्षा (examination) रद करने की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें-प्रशांत किशोर की BPSC छात्रों से हुई नोकझोंक, कहा- ‘कंबल देकर धौंस जमाते हैं’

अपनी मांग को लेकर BPSC अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा रहा है। वहीं अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को राजनीतिक दलों का भी साथ मिल रहा है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है, जिसके बाद वे सुबह 9 बजे सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों ने ट्रेन रोककर जमकर नारेबाजी की।

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) के समर्थक BPSC के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठे। पुलिस ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थकों को तितर-बितर कर दिया, जिन्होंने बीपीएससी के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर ‘रेल रोको’ का आयोजन किया था।

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने हाल में आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की एक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गुरुवार को यहां गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे आमरण अनशन शुरू किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपरोक्त मांगें उन चीजों में से कुछ हैं जिन पर उन्हें सरकार से काम करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि राज्य की राजग सरकार ‘एक अधिवास नीति लाए, जिसमें राज्य के उम्मीदवारों के लिए दो तिहाई सरकारी रिक्तियां आरक्षित हों।’

Tag: #nextindiatimes #BPSC #PappuYadav

RELATED ARTICLE

close button