चंडीगढ़। सेक्टर 26 में स्थित दि ओरा क्लब (nightclub) के बाहर बाइक (bike) पर आए दो युवकों ने दो धमाके (explosion) कर दिए। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि धमाके किस चीज से किए हैं। इन धमाकों (explosion) में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है मगर क्लब के शीशे टूट गए हैं।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार बम धमाका, 21 की मौत; 30 घायल
सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है या मामला वसूली से जुड़ा भी हो सकता है। इससे पहले भी कई क्लब (nightclub) संचालकों से गैंगस्टर वसूली कर चुके हैं और कई को धमकी भी मिल चुकी है। कुछ दिन पहले कल्बो में बाउंसर (bouncers) भेजने की एजेंसी रखने वाले युवक पर भी फिरौती नहीं देने पर जानलेवा हमला किया गया था।
चंडीगढ़ पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट (forensic experts) भी मौके पर बुलाए हैं। अधिकारी और फोरेंसिक एक्सपर्ट (forensic experts) जांच में जुटे हुए हैं। अभी तक पुलिस या प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। डेओरा-एलेहाउस एंड किचन रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने बताया “हम जोरदार धमाके की आवाज सुनकर बाहर आए। दरवाजे के शीशे टूटे हुए थे, जिसके बाद हमने पुलिस में शिकायत की। धमाके के समय रेस्टोरेंट (nightclub) के अंदर 7-8 कर्मचारी थे। कोई घायल नहीं हुआ। सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है। ये घटना सुबह करीब 3:15 बजे हुई, जब रेस्टोरेंट बंद था।”
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पाया गया कि ये एक आपसी रंजिश का मामला है। जिसके चलते डर फैलाने के लिए ये (nightclub) ब्लास्ट (Blast in Chandigarh) किया गया है। फॉरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है। चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Tag: #nextindiatimes #nightclub #Chandigarh