26 C
Lucknow
Tuesday, February 4, 2025

महाराष्ट्र में ऑर्डनेंस फैक्ट्री में जोरदार धमाका, पांच लोगों की मौत; कई दबे

Print Friendly, PDF & Email

पुणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के भंडारा जिले में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) में धमाका हुआ है। इस ब्लास्ट (explosion) में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की खबर आई है। कई लोग अंदर फंसे हैं। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं। पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर मौजूद हैं। आसपास इलाके में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें-अनंत सिंह फायरिंग मामले में पुलिस का एक्शन, गैंगस्टर सोनू समेत 2 गिरफ्तार

ब्लास्ट (explosion) इतना तेज था कि दूर-दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। ब्लास्ट कैसे और क्यों हुआ इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में भंडारा जिला आता है, यहां के जवाहरनगर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) है। शुक्रवार को फैक्ट्री में अचानक तेज विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि दूर-दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। ब्लास्ट के बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) में आग लग गई।

विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और अधिकारी आगे की जांच कर रहे हैं। बचाव और चिकित्सा दलों को विस्फोट स्थल पर तैनात किया गया है और जीवित बचे लोगों की तलाश की जा रही है। विस्फोट के कारण कारखाने में भीषण आग लग गई जिससे लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

बताया जा रहा है कि धमाका फैक्ट्री (Ordnance Factory) के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ है। बताया जा रहा है कि धमाके के बाद छत पूरी तरह से ढह गई और इसमें लगभग 15 लोग दब गए हैं। मौके पर टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। अब तक दो लोगों को निकाला जा चुका है। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tag: #nextindiatimes #OrdnanceFactory #Maharashtra

RELATED ARTICLE

close button