29 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

मैरी कॉम ने मुक्केबाजी से संन्यास लेने से किया इनकार

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। भारत की दिग्‍गज महिला बॉक्‍सर (boxer) एमसी मैरीकॉम (Mary Kom) ने गुरुवार को अपने संन्‍यास (retirement) की खबरों को बकवास करार दिया है। एमसी मैरीकॉम ( Mary Kom) ने कहा कि उन्‍होंने अभी तक मुक्‍केबाजी से संन्‍यास की घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें-खेल जगत भी बना राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी, पहुंचे कई दिग्गज खिलाड़ी

छह बार की वर्ल्‍ड चैंपियन (world champion) एमसी मैरीकॉम (Mary Kom) ने बुधवार को एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया था, जहां उनके बयान के बाद संन्‍यास की खबरें फैल गईं थीं। एमसी मैरीकॉम (Mary Kom) ने अपनी सफाई पेश की और कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया। मैरीकॉम (Mary Kom) ने कहा “मैंने अभी तक संन्यास (retirement) की घोषणा नहीं की है और मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया है। मुझे जो भी कहना होगा मैं खुद मीडिया के सामने आकर कहूंगी। मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पढ़ी, जिसमें लिखा है कि मैं संन्यास ले रही हूं, लेकिन यह सच नहीं है।

एमसी मैरी कॉम ने बॉक्सिंग से संन्यास लेने से किया इनकार | बॉक्सिंग समाचार – Saralnama

41 साल की मैरी कॉम (Mary Kom) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ”अगर मैं अपने दिल से कहूं तो मुझमें अभी भी कुछ करने की भूख है। मैं अभी भी प्रतिस्पर्धा करना और देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं, लेकिन उम्र के कारण मैं इस वर्ष से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं हूं।” दरअसल कल खबर आई थी कि मेरी (Mary Kom) ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए अपने करियर से संन्यास लेने की घोषणा की थी। अब मेरी के बयान से संन्यास (retirement) को लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है, जिससे पता चल गया है कि वह संन्यास नहीं ले रही हैं।

गौरतलब हो कि मैरी मुक्केबाजी इतिहास में छह वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) के खिताब पर कब्जा करने वाली पहली महिला मुक्केबाज (Mary Kom) हैं। 5 बार की एशियाई चैंपियन, 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला मुक्केबाज थी। उन्होंने 2005, 2006, 2008 और 2010 संस्करणों में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता।

Tag: #nextindiatimes #MCMaryKom #retirement #boxing

RELATED ARTICLE

close button