19.2 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

Maruti Jimny के इस एडिशन के फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। Maruti ऑटो मार्केट सेक्टर में तहलका मचाने वाली है। Maruti ने Jimny Thunder Edition को मार्केट में उतार दिया है। इस गाड़ी की कीमत भी काफी कम है। साथ ही कई एडवांस खूबियों के साथ लोगों के बीच आ रही है। ये एडिशन लिमिटेड टाइम के लिए मार्केट में उपलब्ध करवाया गया है।

यह भी पढ़ें-बड़ी बैटरी के साथ जल्द लांच होगी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब देगी इतनी रेंज

डिजाइन हाइलाइट्स में फ्रंट बम्पर गार्निश, स्किड प्लेट, साइड डोर क्लैडिंग, डोर वाइजर और अन्य सावधानीपूर्वक तैयार किए गए ऐड-ऑन शामिल हैं। अंदर, थंडर एडिशन डिजाइन और आराम के शानदार मिश्रण को प्रदर्शित करता है, जिसमें इंटीरियर स्टाइलिंग किट, डिजाइनर मैट और बहुत कुछ शामिल हैं।

इसमें LED प्रोजेक्टर लैंप, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करने वाली 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ सिस्टम और 6 एयरबैग, ABS, EBD और ESP सहित सुरक्षा सुविधाओं के एक सूट के साथ, जिमनी अपने हस्ताक्षर वाले कौशल को बरकरार रखता है। थंडर संस्करण सभी वेरिएंट में उपलब्ध है और जो लोग Zeta वेरिएंट को देख रहे हैं, उनके लिए Rs. 2 लाख की छूट का इंतजार कर रही है। इस वेरिएंट के साथ ग्राहकों को एक्सेसरी किट मिल जाता है।

मारुति जिम्नी कार - प्राइस, फोटो, माइलेज और फीचर्स

जिमनी को गर्व से ALLGRIP PRO (4WD) पर कम-रेंज ट्रांसफर गियर (4L मोड) के साथ मानक के रूप में पेश किया जाता है, साथ ही 5-स्पीड MT के लिए 16.94 किमी/लीटर और 4-स्पीड AT के लिए 16.39 किमी/लीटर की प्रभावशाली ईंधन दक्षता है। इसकी शुरुआती कीमत की तो इसे10.74 लाख (एक्स-शोरूम) के प्राइज पॉइंट पर मार्केट में उतारा गया है। इस एडिशन में कई सारी बड़ी खूबियां हैं। आपको बता दें कि ये एडिशन लिमिटेड टाइम के लिए मार्केट में उपलब्ध करवाया गया है।

इंजन की बात करें तो जिमनी में K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर करती है, जो 105 bhp और 134.2 Nm टॉर्क देती है। इसमें ग्राहकों को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट मिलता है। ये एक धमाकेदार परफॉर्मेंस ऑफर करती है। जिमनी ALLGRIP PRO (4WD) पर कम-रेंज ट्रांसफर गियर (4L मोड) के साथ स्टैंडर्ड ऑफर की जाती है, साथ ही 5-स्पीड MT के लिए 16.94 किमी/लीटर और 4-स्पीड AT के लिए 16.39 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

Tag: #nextindiatimes #MarutiJimny #price #features

RELATED ARTICLE

close button