34 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

बड़ी बैटरी के साथ जल्द लांच होगी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब देगी इतनी रेंज

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। दोपहिया वाहन निर्माता बजाज अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड वर्जन पर काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को जल्द ही एक बड़े बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है, जो लंबी रेंज के साथ अधिक सुविधाओं से लैस होगा।

यह भी पढ़ें- Sensex और Nifty में जबरदस्त उछाल, जानिए आज क्या है मार्केट का हाल

नया बजाज चेतक 2 वेरिएंट- अर्बन और प्रीमियम में उपलब्ध होगा। टॉप-स्पेक प्रीमियम ट्रिम में एक बड़ा 3.2kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो 126 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। इसके अलावा इस स्कूटर के वर्तमान मॉडल की तुलना में 5 किमी अधिक हाइ स्पीड होगी। स्कूटर के डॉयमेंशन अपरिवर्तित रहेंगे लंबाई 1894 मिमी चौड़ाई 725 मिमी ऊंचाई 1132 मिमी और व्हीलबेस 1330 मिमी रहेगा।

जानकारी के मुताबिक इसमें एक नया टीएफटी कलर का डिस्प्ले मिल सकता है, जो लगभग 5-7 इंच का है। ये स्मार्ट टीएफटी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न बाई टर्न नेविगेशन क्षमताओं की पेशकश करता है। हालांकि, नया प्रीमियम वैरिएंट लगभग 3 किलोग्राम हल्का होने का अनुमान है।

अपडेटेड बजाज चेतक को 4.25kW (5.7bhp) BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़े जाने की संभावना है, जिससे यह मौजूदा मॉडल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगा। नया इलेक्ट्रिक चेतक जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है और कीमत मौजूदा 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 10,000-15,000 रुपये महंगा होगा। इसके अलावा कंपनी चेतक अर्बन वेरिएंट को मौजूदा प्रीमियम ट्रिम लेवल की जगह उतार सकती है, जो 2.9kWh बैटरी पैक और 113 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगा।

Tag: #nextindiatimes #electricscooter #launch #battery

RELATED ARTICLE