32.1 C
Lucknow
Friday, July 18, 2025

एटा में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दहेज प्रताड़ना का लगा आरोप

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता ने पिता के घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post-mortem) हाउस भेज दिया। मृतका के परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले लगातार अतिरिक्त दहेज़ (dowry) की मांग को लेकर बेटी का उत्पीड़न कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-एटा में बुलडोजर से ढोई जा रही सवारी, वीडियो हुआ वायरल

एटा (Etah) के अलीगंज के जहांगीराबाद गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान मीना के रूप में हुई है। मीना की शादी 3 फरवरी को मैनपुरी के ग्राम दिलेरपुर निवासी प्रदीप कुमार से हुई थी। मृतका के पिता मुन्ना लाल के अनुसार, शादी में तय दहेज देने के बावजूद ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज (dowry) में नकदी और गाड़ी की मांग कर रहे थे।

इस कारण उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रताड़ना (dowry) से परेशान होकर मीना दो दिन पहले अपने मायके आई थी। मायके में भी उसके पति ने फोन पर धमकियां देना जारी रखा। इससे तंग आकर मीना ने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने शव को लटका देखा और पुलिस को सूचना दी।

विवाहिता मीना का फंदे पर शव लटकता देख परिजनों में चीख-पुकार मच गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निर्दोष कुमार सेंगर ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अलीगंज पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुयी है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #dowry

RELATED ARTICLE

close button