26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

बांग्लादेश में हिंसा के बीच जेल से कई आतंकी फरार, दंगाइयों ने पुलिस थाने फूंके

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन और हिंसक झड़पों के बीच सोमवार को तख्तापलट हो गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने इस्तीफा दे दिया और राजधानी ढाका छोड़ दिया है। राष्ट्र के नाम एक टेलीविजन संबोधन में सेना प्रमुख वकर-उज़-ज़मान ने कहा कि सेना अंतरिम सरकार (government) बनाएगी।

यह भी पढ़ें-बांग्‍लादेश की PM शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, घर में घुसे प्रदर्शनकारी

कई रिपोर्टों के अनुसार हसीना अपनी बहन शेख रेहाना (Sheikh Rehana) के साथ देश छोड़कर चली गई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश (Bangladesh) की सड़कों पर रविवार को भीषण झड़पें हुईं, जिसमें मरने वालों की संख्या कम से कम 300 हो गई। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंसा में कम से कम 135 लोगों के मारे जाने का अनुमान है।

उत्तरी बांग्लादेश (Bangladesh) के शेरपुर जिले में लाठियों से लैस एक भीड़ ने जिला जेल में घुसकर 500 से अधिक कैदियों को छुड़ा लिया। वहीं, चटगांव में उपद्रवियों ने कम से कम छह पुलिस स्टेशनों (police station) में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। चटगांव में उपद्रवियों (rioters) ने कम से कम छह पुलिस स्टेशनों पर हमला किया, तोड़फोड़ की और आग लगा दी, हथियार, गोलियां और विभिन्न उपकरण लूट लिए। रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और अधिकारियों को भी निशाना बनाया गया।

उधर छात्र नेताओं ने नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार (government) का नेतृत्व करने का आह्वान किया। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के नेताओं ने बांग्लादेश (Bangladesh) की मौजूदा चुनौती से निपटने के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार का प्रस्ताव दिया है। जानकारी के मुताबिक वो बांग्लादेश (Bangladesh) के प्रधानमंत्री भी बनाए जा सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #police

RELATED ARTICLE

close button