16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

एक्शन में मनीष सिसोदिया, संभाली दिल्ली विधानसभा चुनाव की कमान

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला केस में पिछले करीब डेढ़ साल से तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) जेल से बाहर आते ही पूरे एक्शन में आ गए हैं। जेल के बाहर निकलते ही उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव (assembly elections) की कमान संभाल ली है। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) आज शाम 6 बजे आम आदमी पार्टी की बड़ी बैठक करेंगे, जिसमें पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें-जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया का CM केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा

यह बैठक मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास पर होगी। सबसे बड़ा सवाल है कि मनीष सिसोदिया क्या फिर से मंत्रिमंडल में किसी विभाग का कामकाज संभालेंगे या केवल आम आदमी पार्टी के लिए चुनावी रणनीति का कामकाज देखेंगे। फिलहाल पार्टी की बैठक से शुरुआत करके मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को पार्टी मुख्यालय (headquarters) में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।

कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का नाम आज पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गया है। भाजपा (BJP) दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद एक राज्य में एक उदाहरण नहीं दे पाई। इसी छवि को बिगाड़ने के लिए ये सारे षडयंत्र रचे जा रहे हैं। जनता के दिलों के दरवाजे खुले हुए हैं। आप जेल के दरवाजे बंद कर सकते हैं लेकिन जनता के दिलों के दरवाजे बंद नहीं कर सकते हैं।

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, ‘बाबा साहेब अंबेडकर के दिए हुए संविधान की बदौलत हम पर कल भगवान की कृपा हुई। बाबा साहेब ने 75 साल पहले ही ये अंदाजा लगा लिया था कि कभी-कभी इस देश में ऐसा होगा कि तानाशाही बढ़ जाएगी। तानाशाह सरकार (government) जब एजेंसियों, कानूनों और जेलों का दुरुपयोग करेगी तो हमें कौन बचाएगा? बाबा साहेब ने लिखा था संविधान बचाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने संविधान (Constitution) का इस्तेमाल करते हुए कल तानाशाही को कुचला। मैं उन वकीलों का भी शुक्रगुजार हूं जो यह लड़ाई लड़ रहे थे।’

Tag: #nextindiatimes #ManishSisodia #government

RELATED ARTICLE

close button