बिहार। बिहार (Bihar) के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने ऐलान किया है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) हर कीमत पर लड़ेंगे। फिर चाहे कोई भी मौका दे। हालांकि उन्होने ये नहीं बताया कि वो किस पार्टी या फिर किस गठबंधन के साथ चुनावी (election) मैदान में उतरेंगे।
यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट में SBI का हलफनामा, इलेक्टोरल बॉन्ड की खुल गई पूरी कहानी
इस दौरान यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा वो जितने रोजगार (employment) देंगे। उससे चार गुना ज्यादा रोजगार मैं दूंगा। आपको बता दें मनीष कश्यप (Manish Kashyap) 2020 का भी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly election) लड़ चुके हैं। जिसमें उनको हार नसीब हुई थी।
कश्यप (Manish Kashyap) ने कहा कि वो बिहार का बेटा है और उनका गठबंधन बिहार की जनता के साथ है। ऐसे में उनका काम बिहार (Bihar) के लोगों की आवाज उठाने का है। इस दौरान तेजस्वी यादव निशाना साधते हुए कहा कि क्या अब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुझे गले लगाएंगे। क्योंकि मुझ पर जो आरोप थे। उनमें बरी हो गया हूं; लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे। वो झुकेंगे नहीं, क्योंकि वो लालू यादव के बेटे हैं। इन लोगों ने झुकना सीखा ही नहीं है।
यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा वो जितने रोजगार देंगे। उससे चार गुना ज्यादा रोजगार (employment) मैं दूंगा। क्या 4 लाख रोजगार देने से गरीब का पेट भर जाएगा। मैं स्टांप पेपर पर लिख कर देता हूं कि अगले 5 साल में 40 लाख रोजगार दूंगा। उन्होने कहा कि हर कीमत पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) लडूंगा और जीतकर भी आऊंगा।
Tag: #nextindiatimes #ManishKashyap #election #bihar