कोलकाता। दूसरे चरण के मतदान के दिन उत्तर 24 परगना के संदेशखाली (Sandeshkhali) में हुई सीबीआई (CBI) छापेमारी को लेकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बुरी तरह भड़क गई हैं। इस सिलसिले में तृणमूल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि चुनाव के दौरान विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की छापेमारी से तृणमूल समेत विपक्षी राजनीतिक दलों की छवि खराब हो रही है।
यह भी पढ़ें-संदेशखाली में विदेशी हथियार व गोला-बारूद बरामद, ममता पर भड़की BJP
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इसके लिए गुजारिश की है कि आयोग द्वारा तत्काल दिशा-निर्देश जारी किये जायें। शुक्रवार को सीबीआई (CBI) ने शाहजहां शेख के करीबी रिश्तेदार अबू तालेब मोल्ला के घर पर छापेमारी की। वहां से कई हथियार बरामद किये गये। यहां मिले बमों को डिफ्यूज करने के लिए एनएसजी (NSG) के जवानों को तैनात किया गया और अत्याधुनिक रोबोटों की मदद से बमों की खोज की गई।
तृणमूल ने अपनी शिकायत में लिखा है कि जब बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों – दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट पर मतदान चल रहा था, तब सीबीआई (CBI) ने “संदेशखाली (Sandeshkhali) की खाली जगह” पर “बेशर्मी से” छापा मारा। इतना ही नहीं, बाद में उन्होंने अतिरिक्त अधिकारी, बम निरोधक दस्ता और एनएसजी को भी बुला लिया। यह तृणमूल कांग्रेस की छवि खराब करने का प्रयास है।’

आयोग को लिखे अपने पत्र के अंत में, राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी ने लिखा कि भाजपा के केंद्रीय नेता और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव के दौरान लगातार तृणमूल को “निशाना” बना रहे हैं। खासकर, वह तो सीबीआई (CBI) चला रहे हैं।” संदेशखाली (Sandeshkhali) का अभियान इसका एक और सबूत है। केंद्र सरकार सीबीआई का इस्तेमाल कर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। इसलिए, तृणमूल चुनाव आयोग से इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का अनुरोध कर रही है।
Tag: #nextindiatimes #Sandeshkhali #MamataBanerjee