29 C
Lucknow
Tuesday, May 14, 2024

संदेशखाली में विदेशी हथियार व गोला-बारूद बरामद, ममता पर भड़की BJP

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। संदेशखाली (Sandeshkhali) में विदेशी हथियार व गोला-बारूद बरामद होने के बाद ममता सरकार को भाजपा ने जमकर सुनाया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली (Sandeshkhali) गांव में शुक्रवार को निलंबित तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शेख शाहजहां के एक सहयोगी अबू तालेब मोल्ला के 2 ठिकानों की तलाशी ली।

यह भी पढ़ें-TMC ने जारी किया घोषणापत्र, बंगाल में NRC को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

इस तलाशी में CBI ने विदेशी रिवॉल्वर (revolver), एक विदेशी पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। वहीं बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इस घटना के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार बताया है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि संदेशखाली (Sandeshkhali) में सीबीआई (CBI) की रेड में मिले सभी हथियार विदेशी हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में आरडीएक्स जैसे विस्फोटक मिल रहे हैं और इनका इस्तेमाल भयानक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में किया जा रहा है।

CBI के अनुसार तीन विदेशी निर्मित रिवॉल्वर (revolver), एक विदेशी निर्मित पिस्तौल, एक भारतीय रिवॉल्वर, एक कोल्ट आधिकारिक जारी पुलिस रिवॉल्वर (revolver), एक देशी पिस्तौल, 120 नौ मिमी की गोलियां, .45 कैलिबर के 50 कारतूस, .380 के 50 कारतूस और .32 के आठ कारतूस जब्त किए हैं।

बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ‘संदेशखाली (Sandeshkhali) में पाए गए सभी हथियार विदेशी हैं। आरडीएक्स जैसे विस्फोटकों का इस्तेमाल भयानक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में किया जा रहा है। इन सभी हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों द्वारा किया जाता है। मैं तृणमूल कांग्रेस (TMC) को आतंकवादी संगठन घोषित करने और ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने की मांग करता हूं।’

Tag: #nextindiatimes #Sandeshkhali #TMC #CBI

RELATED ARTICLE