33 C
Lucknow
Thursday, October 31, 2024

हावड़ा-मुंबई ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र पर भड़कीं ममता बनर्जी, देखिए क्या कहा?

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है। हावड़ा-मुंबई मेल (12810) (Howrah-Mumbai Mail) मालगाड़ी से टकरा गई है। इस रेल दुर्घटना (train accident) में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। मंगलवार तड़के हुए इस भीषण रेल दुर्घटना (train accident) पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने चिंता जाहिर की है।

यह भी पढ़ें-झारखंड में भीषण रेल हादसा, पटरी से उतरी हावड़ा-मुंबई मेल; 2 की मौत

उन्होंने (Mamata Banerjee) सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा,” एक और भयानक रेल दुर्घटना (train accident) ! झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन में आज सुबह हावड़ा-मुंबई मेल (Howrah-Mumbai Mail) पटरी से उतर गई, कई मौतें और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। मैं गंभीरता से पूछती हूं: क्या यही शासन व्यवस्था है?”

उन्होंने (Mamata Banerjee) आगे कहा,”लगभग हर हफ्ते दुःस्वप्नों की यह शृंखला, रेल पटरियों पर मौतों और घायलों का यह अंतहीन सिलसिला: हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे? क्या भारत सरकार की बेरुखी का कोई अंत नहीं होगा?! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं और परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”

बताते चलें की हादसा (train accident) इतना भयावह था कि ट्रेन की बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गई हैं। मालगाड़ी की भी कई बोगियां बुरी तरह से तहस-नहस हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मुंबई मेल (Howrah Mumbai Mail Accident) सोमवार रात 11 बजकर दो मिनट पर मुंबई के लिए चली थी। इस हादसे में ट्रेन के 20 डिब्बे बेपटरी हो गए। मालगाड़ी (goods train) के भी कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #MamataBanerjee #trainaccident

RELATED ARTICLE

close button