24 C
Lucknow
Thursday, March 13, 2025

ममता बनर्जी ने तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस पीड़िता को किया समर्पित

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को पार्टी की छात्र शाखा ‘तृणमूल छात्र परिषद’ के स्थापना दिवस को उस महिला ट्रेनी डॉक्टर (doctor) को समर्पित किया है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वह ‘बहुत दुखी’ हैं।

यह भी पढ़ें-बंगाल में BJP नेता की कार पर फायरिंग, हिरासत में ली गईं लॉकेट चटर्जी

आपको बता दें यह वही डॉक्टर (doctor) हैं जिसका इस महीने की शुरुआत में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Hospital) और अस्पताल में बलात्कार और हत्या कर दी गई थी। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो (Mamata Banerjee) ने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों और युवाओं की सामाजिक भूमिका बहुत बड़ी है। उन्होंने कहा कि समाज और संस्कृति को जागृत रखते हुए नए दिन का सपना दिखाना और नए दिन के उज्ज्वल संकल्पों से सभी को प्रेरित करना विद्यार्थी समाज का काम है।

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बंगाली में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर मैं इसे अपनी बहन को समर्पित कर रही हूं, जिसकी कुछ दिन पहले आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में दुखद मौत हो गई थी। हम अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और उस घटना के लिए तत्काल समाधान की मांग करते हैं। हमारी संवेदनाएं सभी उम्र की उन महिलाओं के साथ हैं जो अमानवीय घटनाओं की शिकार हुई हैं। हम बहुत दुखी हैं।’

बता दें कि अराजकता के बाद, तृणमूल कांग्रेस (TMC) टीएमसी (Mamata Banerjee) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में “भाजपा के ‘शांतिपूर्ण विरोध’ के विचार” को सूचीबद्ध किया, जिसमें पथराव, बैरिकेड्स को धक्का देना, पुलिस को गंभीर रूप से घायल करना, अत्यधिक अराजकता फैलाना और राज्य की कानून-व्यवस्था को बाधित करना शामिल है।

Tag: #nextindiatimes #TMC #BJP #MamataBanerjee

RELATED ARTICLE

close button