37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

UP में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा फेरबदल, प्रयागराज समेत 5 जिलों के CMO बदले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार (government) ने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक कुशल और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 9 चिकित्सा अधिकारियों (medical officers) के तबादले किए हैं। इनमें 5 मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और 4 अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों का स्थानांतरण (transfer) शामिल है।

यह भी पढ़ें-प्रयागराज में UPPSC के परीक्षार्थियों का जबरदस्त प्रदर्शन, तोड़ी बैरिकेडिंग

पांच जिलों में शनिवार को नए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) की तैनाती की गई है। डॉ. हरिदत्त नेमी को कानपुर, डॉ. सुनील तेवतिया को मुजफ्फरनगर, डॉ. सुरेन्द्र कुमार सिंह को औरैया, डॉ. अशोक कुमार सिंह को श्रावस्ती और डॉ. अरुण कुमार तिवारी को प्रयागराज (Prayagraj) का सीएमओ बनाया गया है। वहीं इनके सहित संयुक्त निदेशक ग्रेड के कुल नौ अधिकारियों के तबादले (transfer) किए हैं।

वहीं अभी तक मुजफ्फरनगर के CMO पद पर तैनात रहे डॉ. महावीर सिंह फौजदार को इसी जिले के जिला अस्पताल (Hospital) में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है। औरैया के सीएमओ रहे डॉ. सुनील कुमार वर्मा को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक, प्रयागराज के CMO डॉ. आशू पांडेय को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रयागराज (Prayagraj) मंडल का संयुक्त निदेशक और कानपुर के सीएमओ रहे डॉ. आलोक रंजन को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहारनपुर मंडल का अपर निदेशक बनाया गया है।

वहीं बीते दिनों श्रावस्ती के CMO पद से डॉ. एपी सिंह को निलंबित किया गया था। सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रंजन कुमार की ओर से इनकी तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं। राज्य सरकार (state government) द्वारा इन तबादलों का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना और प्रशासनिक ढांचे को और अधिक प्रभावशाली बनाना है।

Tag: #nextindiatimes #CMO #transfer #uttarpradesh

RELATED ARTICLE

close button