बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (Railway) के बिलासपुर (Bilaspur) रेल मंडल अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर मंगलवार को एक मालगाड़ी बेटपरी हो गई। बता दें कि ये हादसा (accident) खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच मंगलवार सुबह करीब 11.11 बजे हुआ, जब एक लांग हाल मालगाड़ी (train) के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए।
यह भी पढ़ें-पीलीभीत में ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखी सरिया से टकराया इंजन
हादसे के बाद बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे (Railway) मार्ग में चलने वाली कई ट्रेनें के पहिए थम गए हैं। इनमें शहडोल-बिलासपुर मेमू हादसे (accident) के बाद से रेलवे स्टेशन में ही खड़ी है। इधर ट्रेन (train) के कैंसिल होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल हादसे की सूचना के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे। जहां से अब ट्रैक को क्लियर करने का काम किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसे (accident) के बाद कुछ डिब्बे पटरियों पर पलट गए। अप लाइन की इस घटना के चलते इस मार्ग पर अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित है। रेस्टोरेशन का कार्य शुरू किया गया है। इस मार्ग में परिचालन बाधित होने की वजह से कुछ ट्रेनों (train) को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है।

हादसे के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे (Railway) बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर एवं गोंदिया स्टेशन में हेल्प डेस्क बनाया गया है। इसके लिए बिलासपुर में कुछ हेल्प लाइन नंबर 9752441105 एवं 1072 भी जारी किया है। रेलवे (Railway) ने इस घटना के कारण चार ट्रेनों को रद कर दिया है। वहीं दो के पहिए बीच रास्ते में ही थम गए। इसके अलावा नौ ट्रेनों (train) को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
Tag: #nextindiatimes #train #accident #Railway