29 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

पेरिस ओलंपिक से पहले फ्रांस में रेल नेटवर्क पर बड़ा हमला, कई ट्रेनें रद्द

Print Friendly, PDF & Email

पेरिस। फ्रांस (France) में ओलिंपिक (Paris Olympic) गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से करीब 10 घंटे पहले शुक्रवार को पेरिस में ट्रेन नेटवर्क पर हमला हुआ है। पेरिस के समयानुसार, सुबह 5:15 मिनट पर कई रेलवे लाइनों (railway lines) पर तोड़फोड़ और आगजनी की खबर सामने आई है। हमले के आधे घंटे के अंदर पेरिस से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-Paris Olympics 2024: आज होगा खेलों के महाकुंभ का आगाज

कई ट्रेनें 90 मिनट तक देरी से चल रही हैं। हमले की वजह से करीब 8 लाख यात्री स्टेशनों पर फंसे हुए हैं। फ्रांस (France) के सरकारी रेलवे कंपनी SNCF ने सभी पैसेंजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। उन्हें स्टेशन न जाने की सलाह दी गई है। रेलवे लाइनों (railway lines) पर हमला किसने और क्यों किया इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympic) के लिए भारत के 117 खिलाड़ी फ्रांस गए हुए हैं।

गुरुवार को इजराइल (Israel) ने अपने खिलाड़ियों पर ईरान की हमले की आशंका को लेकर चेताया था। इजराइली (Israel) विदेश मंत्री ने इसे लेकर फ्रांस (France) के विदेश मंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी। इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि- कुछ लोग इस खुशी के त्योहार को खराब करना चाहते हैं। हमें ईरान समर्थित आतंकवादियों के इजराइली प्रतिनिधिमंडल और पर्यटकों पर हमले की आशंका से जुड़ी जानकारियां मिली हैं।

फ्रांस (France) के ट्रांसपोर्ट मंत्री पैट्रीस वर्गराइट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वे लगातार SNCF से संपर्क में हैं। वहीं फ्रांसीसी PM गेब्रियल अट्टल ने हमले को ओलिंपिक (Paris Olympic) में रुकावट की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि पूरी प्लानिंग के साथ रेलवे नेटवर्क (railway network) को निशाना बनाया गया। सुरक्षा अधिकारी हमले के जिम्मेदार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”

Tag: #nextindiatimes #ParisOlympic #railwaylines #France

RELATED ARTICLE

close button