34.3 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम, शिवालयों में दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु

नई दिल्ली। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का त्योहार आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं, इस अवसर पर मध्य प्रदेश के महाकाल ज्योतिर्लिंग (Mahakal Jyotirlinga) मंदिर और ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें-पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 7 साल की जेल, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) में आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मंदसौर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर, भोपाल के करीब भोजपुर शिव मंदिर, ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर (Achaleshwar Mahadev temple) और इंदौर के देवगुराड़‍िया मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। राज्य के सभी जिलों में शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी है। इधर, उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal temple) के साथ ही खंडवा जिले के ओंकारेश्वर, मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में रात से ही भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई थी।

पीएम मोदी (PM Modi) ने महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का यह महापर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती की गई। वहीं, श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर संगम घाट पर पूजा और स्नान किया। इधर, अयोध्या के नागेश्वर नाथ मंदिर (Nageshwar Nath temple) में भी भक्तों ने पूजा की।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भक्तों ने महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर उत्तराखंड के हरिद्वार में दक्षेश्वर महादेव मंदिर (Mahadev Temple) में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई है। इस दौरान श्रद्धालु महादेव के जयकारे लगा रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #Mahashivratri #temple

RELATED ARTICLE

close button