37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

भूकंप के झटकों से कांप उठा महाराष्ट्र का नांदेड़, लोगों में मची अफरा तफरी

महाराष्ट्र। आज सुबह-सुबह महाराष्ट्र (Maharashtra) में भूकंप (earthquake) के झटकों से दहशत फैली हुई है। आज सुबह करीब 7 बजे अचानक धरती हिलने लगी तो लोगों में अफरा तफरी मच गई। भूकंप (earthquake) नांदेड़ में आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, नांदेड़ (Nanded) जिले के हदगांव शहर के गांव सावरगांव में भूकंप आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 रही।

यह भी पढ़ें-असम और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के जोरदार झटके, घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप (earthquake) का केंद्र 19.38 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.46 डिग्री पूर्वी देशांतर धरती के नीचे 5 किलोमीटर की गहराई में मिला है। हालांकि किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। पिछले कई दिनों से धरती पर चल रही उथल पुथल के चलते लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश पहले से ही मिले हुए हैं।

भूकंप (earthquake) के चलते लोग घरों से बाहर तक निकल आए। इससे पहले 10 जुलाई को महाराष्ट्र (Maharashtra) के हिंगोली में भूकंप आया था। उस दौरान भूकंप 4.5 तीव्रता का था। इसका असर नांदेड़ (Nanded), परभणी, छत्रपति संभाजीनगर और वाशिम जिलों में भी महसूस किया गया था। हालांकि उस दौरान भी किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट आई थी।

नांदेड़ (Nanded) जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में बताया था कि 10 जुलाई को भूकंप सुबह 7.14 बजे दर्ज किया गया था। जिसका केंद्र हिंगोली के कलमनुरी तालुका के रामेश्वर टांडा गांव में था। आपको बता दें अभी कुछ दिन पहले हिमाचल में भी भकूंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए थे। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 स्केल रही। भूकंप के झटके कुल्लू रीजन में महसूस किए गए थे।

Tag: #nextindiatimes #earthquake #Maharashtra

RELATED ARTICLE

close button