17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

असम और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के जोरदार झटके, घरों से बाहर निकले लोग

नई दिल्ली। भूकंप (Earthquake) के जोरदार झटकों से एक बार फिर देश की धरती हिली है। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के डोडा और असम के उदलगुड़ी में रविवार को भूकंप के झटके लगे। जम्मू में भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter scale) पर तीव्रता 4 मैग्नीट्यूड रही वहीं असम (Assam) में यह 4.2 मैग्नीट्यूड रही।

यह भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, पाकिस्तान में था केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (Seismology) द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है, “Jammu-Kashmir के डोडा जिले में सुबह 6.14 बजे रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर 4 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। भूकंप धरती की सतह से 15 किलोमीटर अंदर आया। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है। हालांकि लोग दहशत में आकर घरों से बाहर आ गए।

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के चिनाब घाटी क्षेत्र में अलग-अलग तीव्रता के भूकंप (Earthquake) आते रहे हैं, जिसमें डोडा, किश्तवाड़, रामबन और रियासी जिले शामिल हैं। पिछले पांच से सात सालों में इन भूकंपों की आवृत्ति में वृद्धि हुई है। यहां पहले भी भूकंपों ने कहर बरपाया है। कश्मीर (Jammu-Kashmir) घाटी भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है। 8 अक्टूबर 2005 को रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता का भूकंप जम्मू-कश्मीर में आया था।

2005 के भूकंप (Earthquake) का केंद्र पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के मुजफ्फराबाद शहर से 19 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित था। भूकंप ने उत्तरी पाकिस्तान, उत्तरी भारत और अफगानिस्तान में भारी तबाही मचाई थी। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के कई गांव पूरी तरह से तबाह हो गए।

Tag: #nextindiatimes #Earthquake #Assam #JammuKashmir

RELATED ARTICLE

close button