नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2025 के पहले ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। यह इसका 118वां एपिसोड है। पीएम (PM Modi) ने कार्यक्रम में प्रयागराज के महाकुंभ (Maha Kumbh) समेत चुनावों पर अपनी बात रखी। पीएम ने डा. बी आर अंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की संविधान को लेकर दिए बयान सुनाए।
यह भी पढ़ें-PM मोदी ने मन की बात में किया यूथ पर फोकस, अगले साल तक रखा ये लक्ष्य
मन की बात (Mann Ki Baat) को संबोधित करते हुए पीएम इसका 118वां एपिसोड है। पीएम (PM Modi) ने कहा कि आप लोगों ने एक बात नोटिस की होगी कि हर बार मन की बात महीने की आखिरी रविवार को होती है, लेकिन इस बार हम एक सप्ताह पहले चौथे रविवार के बजाय तीसरे रविवार को ही मिल रहे हैं, क्योंकि अगले सप्ताह रविवार के दिन ही गणतंत्र दिवस है, मैं सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।
पीएम इसका 118वां एपिसोड है। पीएम (PM Modi) ने कहा कि इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया।
पीएम इसका 118वां एपिसोड है। पीएम (PM Modi) ने आगे कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ (Maha Kumbh) का श्रीगणेश हो चुका है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ से अकल्पनीय दृश्य और समता-समरसता का असाधारण संगम देखने को मिल रहा है। इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बन रहे हैं। महाकुंभ का ये उत्सव विविधता में एकता का उत्सव मनाता है। पीएम ने आगे कहा कि स्टार्ट-अप इंडिया अभियान को 9 साल पूरे हो गए हैं।
Tag: #nextindiatimes #PMModi #MannKiBaat